Small Elephant Pushing Theirs Cousin In Drain Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Sat, 27 Jun 2020 13:16:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Small Elephant Pushing Theirs Cousin In Drain Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 छोटे हाथी की ये फनी वीडियो देख आप हो जाएंगे लोटपोट, देखें वीडियो https://www.indianpillar.com/miscellaneous/small-elephant-video-goes-viral-pushing-theirs-cousin-in-drain-see-video/ Sat, 27 Jun 2020 13:15:25 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=2606 सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो वायरल होना आम बात है जिसमें हंसी भरपूर होती है। इस तरह की वीडियो को देखकर हम में से कई लोगों को अपना…

The post छोटे हाथी की ये फनी वीडियो देख आप हो जाएंगे लोटपोट, देखें वीडियो appeared first on Indian Pillar.

]]>

सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो वायरल होना आम बात है जिसमें हंसी भरपूर होती है। इस तरह की वीडियो को देखकर हम में से कई लोगों को अपना बचपन याद आ जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के कई वीडियोज शेयर किए जाते हैं जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। आज हम ऐसी ही एक वीडियो आपके लिए लाए हैं। इस वीडियो में एक छोटा हाथी अपने भाई को पानी में धक्का देता नजर आ रहा है।

इस वीडियो में दो छोटे हाथी एक साथ खेलते नजर आ रहे हैं। दोनों हाथी किसी तालाब के किनारे खेल रहे हैं। नाले के पास जाते ही छोटे हाथी के मन में शरारत आती है और वो अपने कजन यानी भाई को सबक सिखाता है। यह भी कहा जा सकता है कि छोटे हाथी को अपने भाई की कोई बात याद आई हो जिसके लिए उसे अपने भाई को सबक सिखाना हो। इसी के चलते वो उसकी खबर लेने उसे सबक सिखाता है। वो थोड़ा पीछे हटता है और अपने भाई को सिर के सहारे नाले में धक्का दे देता है। तो चलिए आप भी देखें वीडियो और हंस-हंस के लोटपोट हो जाएं।  यहां देखें वीडियो:

अपने भाई को नाले में धक्का देकर छोटा हाथी वहां से भाग जाता है। इसके बाद वन्य विभाग कर्मचारी उस हाथी को पानी से बाहर निकालते हैं। कुछ ही समय पहले इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में भी एक छोटा हाथी अपने बड़े भाई को पानी में गिराना चाहता है लेकिन भाई का वजन ज्यादा होने के चलते वो इस प्रैंक में सफल नहीं हो पाता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया था। उन्होंने वीडियो में लिखा था कि शरारती खेल में हाथी के बच्चे को कोई हरा नहीं सकता है।

The post छोटे हाथी की ये फनी वीडियो देख आप हो जाएंगे लोटपोट, देखें वीडियो appeared first on Indian Pillar.

]]>
2606