student loan Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Fri, 23 Jul 2021 16:47:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 student loan Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 करियर की शुरुआत करने वाले सभी के लिए है यह इन्वेस्टमेंट मंत्र, आज ही शुरू करें https://www.indianpillar.com/loan-news/this-investment-mantra-is-for-everyone-who-is-starting-a-career-start-today/ Fri, 23 Jul 2021 10:07:23 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=10226 तत्कालीन कुछ प्राइवेट सर्वे से यह सामने आया है की यंग जेनेरेशन 18 से 24 के युवा जॉब क्राइसिस से गुजर रहें है | कमसे कम 10 जॉब अप्लीकेशन में…

The post करियर की शुरुआत करने वाले सभी के लिए है यह इन्वेस्टमेंट मंत्र, आज ही शुरू करें appeared first on Indian Pillar.

]]>
तत्कालीन कुछ प्राइवेट सर्वे से यह सामने आया है की यंग जेनेरेशन 18 से 24 के युवा जॉब क्राइसिस से गुजर रहें है | कमसे कम 10 जॉब अप्लीकेशन में से करीब करीब 7 अप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी गई है सेकंड कोविद केस के चलते | बर्तमान इकोनॉमी सिचुएशन का आलम यह है की युवा धीमी रिक्रूटमेंट प्रोसेस और कम रोजगार ओपोर्चुनिटी सा सामना कर रहें हैं | ऐसे स्थिति में शहरी बेरोजगार की प्रतिशत को बढ़ावा देती है| (Center for Monitoring Indian Economy) एक रिपोर्ट के मुताबिक यह कम से कम 8 प्रतिशत है |

यह भी पड़े: प्रधान मंत्री मुद्रा योजना अबतक 6.41 बितरण किया गया है , जाने कैसे करे मुद्रा लोन की आबेदन

करीब एक महीने पहले जॉन नेटवर्किंग प्लेटफार्म द्वारा की गई सर्वे यह पाया गया की तत्काल स्थिति पहले से कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है लगभग 30 प्रतिशत युवा और 26 प्रतिशत millennials इस कोरोना पेंदामिक में एकनॉमिकाली बुरी तरह से प्रभावित है | यह भी सामने आया है की बड़ो के तुलना में 2.5 गुजा युवा आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं |

यह भी पड़े: क्या आप Personal Loan सर्च कर रहें है तो यह है 10 बेहतर जगह Low Interest Rate Personal Loan

Latest Sports True Wireless in-Ear Earbuds Earphones Bluetooth 5.0 in-Built Mic 5H Playtime Range 10M Auto Pairing Sports Headset Deep Bass Full Touch Control (Black) Amazon  Buy Now

यह कोई भी मना नहीं कर सकता की पिछले 2 साल काफी मुश्किल दौर से गुजरा है | परन्तु अगर आपके पास कोई जॉब है या आप करियर की शुरुआत कर रहें है, तो यह पर कुछ तरीका दिया गया है जो की आपकी फाइनेंसियल पोजीशन को बेहतर रखने में सहायता करेगा | अगर आप शुरुआत कर रहें है तो फाइनेंसियल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करने में हेल्प करेगा |

यह भी पड़े: Education Loan Refinancing करते समय सबसे कम ब्याज दरें कैसे प्राप्त करें

Start Early जल्दी शुरुआत करें:

इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करने के लिए सही समय का इंतज़ार मत करे| एक्सपर्ट फाइनेंसियल एडवाइजर यह कहते है इन्वेस्टमेंट की शुरुआत आप अपने फिस्ट सैलरी से करें और रिटायरमेंट तक करते रहें | जीवन जीने का तरीका बदल गया है लम्बे समय के हेल्प के लिए आपको अधिक राशि की जरुरत पड़ेगी | कुछ लोग जो 50 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते है उनको इन्वेस्टिंग प्लम उसी हिसाब से करना होगा |

उदहारण के लिए अगर आप 30 की उम्र में हर महीने 4500 रुपये निवेश करते है तो 60 की उम्र तक आपके पास 1 करोड़ रुपये होंगे अगर रिटर्न 10 मन लिया जाये तो | ऐसे देखा जाये की आपके कुल इन्वेस्टमेंट राशि 16.2 लाख रुपये है |

अब देखिये की अगर आप निवेश 10 साल बाद से शुरू करते है यानि की 40 उम्र में तो आपको वोही सेम राशि के लिए हर महीने 13000 रुपये की इन्वेस्टमेंट करनी होगी | सिर्फ 10 बाद से इन्वेस्टमेंट शुरू करने से आपका इन्वेस्टमेंट की अमाउंट दोगुना से भी ज्यादा होगया |

प्रोफेशनल फाइनेंसियल एक्सपर्ट के मुताबिक लाइफ के शुरुआती समय में ही इन्वेस्टमेंट की स्टार्टिंग कर लेनी चाहिए, क्यूंकि इस समय आपके पास ज्यादा जोखिम लेने की क्षमता होती है, अपने समय को ज्यादा अच्छे मैनेज कर सकते है | ऐसे में आप equity, mutual funds, और अन्य जगह पर इन्वेस्टमेंट कर सकते है |

प्लानिंग और प्लानिंग:
सबसे पहले अपने गोल की लिस्ट डाउन करे, जैसे हायर एजुकेशन, हाउस, कार आदि जो भी आपकी इच्छा हो, फिर उन सबका का आनुमानिक कीमत पता करें फिर प्लानिंग करे की कितना समय लगेगा आपको उस आनुमानिक राशि तक पहुंचने के लिए उस हिसाब से अपनी इन्वेस्टमेंट का चयन करें | यद् रखे सेविंग आपके सब्से पहले सैलरी से हु शुरू कर देनी है | उसके बाद अपने खर्चों का आंकलन करें | ऐसा सेट करे की कुल इनकम का कम से कम 15 प्रतिशत आप सेविंग करे |

हमारे पैसे को हमेसा मैनेज करने की जरुरत है | अपनी इच्छायों में जरुरत और चाहत को समझे और क्लासी खर्चों के रति न बहके अपनी जरुरत पर ही संतुस्ट रहने सीखें |

अपने हर लक्ष के लिए एक परफेक्ट बजट और समय तय करे और उस बजट और समय पर डटे रहें | यह आपको स्ट्रांग बनाने में मदद करेगी और आपको सम्पति बनाने में मदद करेगी |

क्या अपने इन्सुरेंस लिया ?
कोई भी इन्वेस्टमेंट से पहले लाइफ और हेल्थ इन्सुरेंस जरूर कराएं | कोशिश करें की युवा उम्र में ही लाइफ और हेल्थ इन्सुरेंस ले और कम प्रीमियम फ़ायदा उठायें जो की पुरे प्रीमियम में फिक्स रहता है | और है फण्ड केबल जीवन की सुरक्षा के लिए नहीं है बल्कि जीवन में आने वाली आपदा के लिए भी है | तो कुछ फण्ड ऐसे रखिये जो की अनचाहे जरुरत खर्चों के लिए सहायक हो कम से कम 6 से 12 महीने लिए | ऐसे में आप लम्बे समय के लिए की गई इन्वेस्टमेंट को तुड़वाने से बच जायेंगे |

फाइनेंस का आंकलन:
अगर आपके पास कोई स्टूडेंट लोन है तो जितनी जल्दी हो सके उसको चुकता कीजिये ताकि यह आपको बढ़ते ब्याज दर से मुक्ति दिलाएगा | और है अपने गोल, खर्चे और इन्वेस्टमेंट को हर साल आंकलन करे, यह देखे की आप जीवन में कहांतक पहुंच चुके है |

तो आज से ही शुरू करे बचत और इन्वेस्टमेंट

 

The post करियर की शुरुआत करने वाले सभी के लिए है यह इन्वेस्टमेंट मंत्र, आज ही शुरू करें appeared first on Indian Pillar.

]]>
10226