taapsee pannu first movie Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Fri, 18 Dec 2020 16:31:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 taapsee pannu first movie Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 Rashmi Rocket के लिए Tapsee Pannu ने खूब बहाया पसीना, वीडियो में दिखाई ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी https://www.indianpillar.com/bollywood/taapsee-pannu-shares-transformation-journey-for-rashmi-rocket/ Sat, 19 Dec 2020 03:30:17 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=6376 एक्ट्रेस तापसी पन्नू इनदिनों जमकर पसीना बहा रहीं हैं. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर रहीं हैं. तापसी ने इस बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़ी जानकारी…

The post Rashmi Rocket के लिए Tapsee Pannu ने खूब बहाया पसीना, वीडियो में दिखाई ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी appeared first on Indian Pillar.

]]>
एक्ट्रेस तापसी पन्नू इनदिनों जमकर पसीना बहा रहीं हैं. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर रहीं हैं. तापसी ने इस बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़ी जानकारी हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैन्स के साथ शेयर की है. तापसी के अनुसार, इस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए वह किसी भी प्रकार के स्टेरॉयड्स का सहारा नहीं ले रही हैं बल्कि यह ट्रांसफॉर्मेशन विशुद्ध रूप से उनकी मेहनत और प्राकृतिक तरीके से किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में तापसी लिखती हैं, ‘क्यूंकि सामान्य लोग असामान्य काम करने के लिए बने होते हैं’. इसके आगे तापसी लिखती हैं – ‘ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है’. तापसी ने एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में तापसी की मैडल लिए एक तस्वीर है जो उन्होंने अपने स्कूल के दौरान जीता था. तापसी बताती हैं कि जब क्लास वन में जब वह महज 6 साल की थीं तब वह पहली बार दौड़ीं थीं इसके बाद प्रत्येक स्पोर्ट्स डे पर उन्होंने दौड़ में मैडल जीता था.

Rashmi Rocket के लिए Tapsee Pannu ने खूब बहाया पसीना, वीडियो में दिखाई ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी

फिल्म रश्मि रॉकेट की तैयारियों के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा, ‘ मैने अपने इंस्ट्रक्टर को साफ़ कर दिया था कि मैं स्टेरॉयड्स के सहारे बॉडी बनाने की जगह इसे नैचुरली बनाना पसंद करूंगी’. तापसी के अनुसार इस फिल्म के पास इतना बजट नहीं है कि स्क्रीन पर बॉडी को टचअप करके टोंड और मस्कुलर दिखाया जाए. इसलिए बॉडी से जुड़ा जो भी ट्रांसफॉर्मेशन होना है वह रियल में ही होगा.

Rashmi Rocket के लिए Tapsee Pannu ने खूब बहाया पसीना, वीडियो में दिखाई ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी

तापसी के अनुसार, यह सबकुछ वह अन्य फिल्मों की शूटिंग के साथ कर रहीं हैं क्योंकि एक फीमेल एक्टर होने के नाते उनके पास यह लिबर्टी नहीं है कि घर बैठकर आराम से फिल्म के मुताबिक़ बॉडी ट्रांसफॉर्म कर सकें’.आपको बता दें कि तापसी की फिल्म रश्मि रॉकेट के डायरेक्टर आकर्ष खुराना हैं. यह फिल्म साल 2021 में रिलीज होगी और इसकी कहानी छोटे से गांव से आई एक धावक के इर्दगिर्द घूमेगी.

Source link

The post Rashmi Rocket के लिए Tapsee Pannu ने खूब बहाया पसीना, वीडियो में दिखाई ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी appeared first on Indian Pillar.

]]>
6376