Tata car nexon Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Sat, 24 Jul 2021 06:54:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Tata car nexon Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 जून में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की डिमांड में हुआ इजाफा, जानिए पिछले महीने कितनी बिकी ये कार https://www.indianpillar.com/automobile-news/tata-nexon-electric-car-increased-demand-in-june-know-how-much-this-car-sold-last-month/ Fri, 02 Jul 2021 06:51:46 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=10145 टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के अनुसार जनवरी 2020 में लॉन्च के बाद से लेकर अब तक जून 2021 में इसकी सबसे ज्यादा यूनिट बिकी…

The post जून में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की डिमांड में हुआ इजाफा, जानिए पिछले महीने कितनी बिकी ये कार appeared first on Indian Pillar.

]]>
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के अनुसार जनवरी 2020 में लॉन्च के बाद से लेकर अब तक जून 2021 में इसकी सबसे ज्यादा यूनिट बिकी है। जून महीने में इस इलेक्ट्रिक कार को 650 यूनिट ब्रिकी के आंकड़े मिले हैं, जो इलेक्ट्रिक गाड़ी के हिसाब से काफी अच्छे हैं।

यह भी पढ़ें: फोर्ड फिगो ऑटोमैटिक लॉन्च शुरुआती कीमत 7.75 लाख रुपये

टाटा मोटर्स के अनुसार नेक्सन ईवी की अब तक 4,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। वहीं इससे महंगी एमजी जेडएस ईवी को अब तक करीब 3,000 यूनिट बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं।

Buy Now hood Prakash Protection of car from Dog & Monkeys for Roof and Bonnet

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट्सः एक्सएम, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस एलयूएक्स में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 13.99 लाख से 16.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी रेगुलर नेक्सन डीजल टॉप मॉडल से एक लाख से 3.5 लाख रुपये के बीच महंगी है।

यह भी पढ़ें: इन 10 कार मॉडिफिकेशन नियम के बारे में आपको जरुर जानना चाहिए

नेक्सन ईवी में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 30.2केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और दो ड्राइव मोड (ड्राइव और स्पोर्ट) दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात के स्टूडेंट ने ऐसी मोटर बाइक का निर्माण किया है जो की पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों से चल सकती है

कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक गाड़ी फुल चार्ज में 312 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में महज एक घंटा लगता है, वहीं 3.3 किलोवॉट के एसी होम चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में करीब आठ घंटा लगते हैं।

इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप, ऑटोमेटिक वायपर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ), पुश बटन स्टार्ट, रियर पार्किंग कैमरा, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं। हाल ही में नेक्सन ईवी को अपडेट दिए गए थे और इसमें कुछ नए फीचर शामिल किए गए थे।

नेक्सन इलेक्ट्रिक को मिली सफलता के बाद अब टाटा ने 2025 तक 10 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बनाई है।

source

The post जून में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की डिमांड में हुआ इजाफा, जानिए पिछले महीने कितनी बिकी ये कार appeared first on Indian Pillar.

]]>
10145