vitara brezza Price Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Sat, 08 Feb 2020 11:25:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 vitara brezza Price Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 फ्रेश लुक के साथ Maruti Brezza से उर्ठा पर्दा, जानें स्पेसिफिकेशन्स https://www.indianpillar.com/automobile-news/maruti-suzuki-vitara-brezza-facelift-model-unveiled-at-auto-expo-2020-with-petrol-engine/ Sat, 08 Feb 2020 10:58:05 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=926 मारुति सुजुकी ने Vitara Brezza का फेसलिफ्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया है। अभी तक Vitara Brezza सिर्फ डीजल इंजन में आता था। इसके नए मॉडल में…

The post फ्रेश लुक के साथ Maruti Brezza से उर्ठा पर्दा, जानें स्पेसिफिकेशन्स appeared first on Indian Pillar.

]]>
मारुति सुजुकी ने Vitara Brezza का फेसलिफ्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया है। अभी तक Vitara Brezza सिर्फ डीजल इंजन में आता था। इसके नए मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है। इसका नया वेरिएंट पेट्रोल वेरिएंट में पेश किया गया है। ऐसे में अब आपको Vitara Brezza पेट्रोल इंजन में भी मिलेगी। कंपनी ने पेट्रोल इंजन Vitara Brezza फेसलिफ्ट मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए हैं जो इस गाड़ी को काफी फ्रेश लुक देते हैं।

Vitara Brezza के इंजन स्पेसिफिकेशन्स:

इसमें BS6 कॉम्पलेंट के साथ 1.5 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 BHP पावर ओर 138 NM टार्क जेनेरेट करता हैं। इसमें 5 स्पीड मेन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है और 4 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया हैं।

माइलेज:

इसकी माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार, यह 17.03 किमी प्रति लीटर मेन्युअल ट्रांसमिशन और 18.76 किमी प्रति लीटर आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। अक्सर आपने सुना होगा कि मैन्युअल ट्रांसमिशन की तुलना में आटोमैटिक ट्रांसमिशन थोड़ी कम माइलेज देती है। लेकिन कंपनी की माने तों यहां इसका उल्टा है।

डिजाइन: 

मारुति Breeza को नए लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें नए बम्पर, नए ग्रिल, इंटीग्रेटेड LED DRL हेडलैंप, नए फोग लैंप ओर बुल बार दिए हैं। वहीं, पुरानी की तुलना में नR Breeza ज्यादा स्पोर्टी और बेहतर लुक देती है। साथ ही 16 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। रियर में LED टेल लैंप दिया गया है। इसे 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

इंटीरियर: 

इंटीरियर की बात करें तो केबिन में 7 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले सिस्टम दिया गया हैं। यह सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता हैं। इस सिस्टम में लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकॉग्निशन आदि ऑनलाइन कनेक्ट जैसी फैसिलिटी भी उपलब्ध कराई गई है।

लॉन्चिंग:

अभी तक कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई कि इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा। Breeza के फेसलिफ्ट मॉडल को अभी सिर्फ शोकेस किया गया है।

The post फ्रेश लुक के साथ Maruti Brezza से उर्ठा पर्दा, जानें स्पेसिफिकेशन्स appeared first on Indian Pillar.

]]>
926