Vodafone voucher plan Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Mon, 31 Aug 2020 21:17:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Vodafone voucher plan Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 Vodafone Idea ने पेश किया नया वाउचर प्लान, मात्र 46 रुपये में मिल रहा है इतना कुछ https://www.indianpillar.com/technology/vodafone-idea-rs-46-voucher-plan-with-various-benefits/ Tue, 01 Sep 2020 04:30:40 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=3663 टेलिकॉम सेक्टर में कंपनियां अपने यूजर्स को कई तरह के प्लान उपलब्ध करा रही हैं। Reliance Jio, MTNL और BSNL समेत Vodafone Idea अपने यूजर्स को कई ऐसे प्लान्स उपलब्ध…

The post Vodafone Idea ने पेश किया नया वाउचर प्लान, मात्र 46 रुपये में मिल रहा है इतना कुछ appeared first on Indian Pillar.

]]>

टेलिकॉम सेक्टर में कंपनियां अपने यूजर्स को कई तरह के प्लान उपलब्ध करा रही हैं। Reliance Jio, MTNL और BSNL समेत Vodafone Idea अपने यूजर्स को कई ऐसे प्लान्स उपलब्ध करा रही हैं जिनमें डाटा और कॉलिंग समेत कई सुविधाएं दी जाती हैं। इसी क्रम में Vodafone Idea ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है जिसकी कीमत कम है। यह एक वाउचर प्लान है जिसे कुछ ही सर्कल्स में उपलब्ध कराया गया है।

Vodafone Idea का वाउचर प्लान:

इस प्लान की कीमत 46 रुपये है। इस प्लान को केवल केरल में ही उपलब्ध कराया गया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस प्लान को लिस्ट कर दिया गया है। अन्य सर्क्लस में इस प्लान को कब तक उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

46 रुपये के वाउचर में मिलेंगे ये बेनिफिट्स:

Vodafone Idea अपने नए 46 रुपये के प्लान में यूजर्स को 100 ऑन-नेट नाइट कॉलिंग मिनट दिए जा रहे हैं। यह रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। लेकिन लोकल और नेशनल कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क देना होगा। इस वाउचर में कोई अन्य बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

कंपनी कई अन्य प्लान भी करा रहे हैं उपलब्ध:

Vodafone Idea अपने यूजर्स को 24 रुपये का अन्य वाउचर भी उपलब्ध करा रही है जिसकी वैधता 14 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 100 ऑन-नेट नाइट कॉलिंग मिनट दिए जा रहे हैं। इसमें भी यूजर्स को एसएमएस या डाटा की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। इसके लिए उन्हें अलग से चार्ज देना होगा।

Vodafone-Idea ऑल-राउंडर पैक्स:

39 रुपये के रिचार्ज में 14 दिन की वैधता दी जा रही है। इसमें 100 एमबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, 30 रुपये का टॉकटाइम भी उपलब्ध कराया जा रहा है। 49 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ 100 एमबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, 38 रुपये का टॉकटाइम भी उपलब्ध कराया जा रहा है। 79 रुपये के प्लान में यूजर्स को 64 रुपये का टॉकटाइम, 200 एमबी डाटा और 28 दिन की वैधता दी जा रही है।

The post Vodafone Idea ने पेश किया नया वाउचर प्लान, मात्र 46 रुपये में मिल रहा है इतना कुछ appeared first on Indian Pillar.

]]>
3663