Volkswagen T Roc Specs Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Fri, 29 May 2020 10:25:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Volkswagen T Roc Specs Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 Volkswagen T-Roc ब्लैक एडिशन हुई लॉन्च, जानें किन खासियतों के साथ हुई पेश https://www.indianpillar.com/automobile-news/volkswagen-t-roc-black-edition-launched-know-specifications-and-availability/ Fri, 29 May 2020 10:25:51 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=1517 Volkswagen ने T-Roc SUV के ब्लैक एडिशन का नया ट्रिम वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की बिक्री अंतराष्ट्रिय बाजार में शुरू हो गई है। वैसे तो गाड़ी के…

The post Volkswagen T-Roc ब्लैक एडिशन हुई लॉन्च, जानें किन खासियतों के साथ हुई पेश appeared first on Indian Pillar.

]]>

Volkswagen ने T-Roc SUV के ब्लैक एडिशन का नया ट्रिम वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की बिक्री अंतराष्ट्रिय बाजार में शुरू हो गई है। वैसे तो गाड़ी के नाम से पता चल रहा है कि गाड़ी का रंग ब्लैक है। यह गाड़ी इंटीरियर और एक्सटीरियर ट्रिम्स के साथ पेश की गई है। इस मॉडल को कंपनी ने फिलहाल ब्रिटेन में ही पेश किया है। इसे अन्य देशों में कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इस वर्ष फरवरी महीने में कंपनी ने ब्रिटेन में ही Volkswagen Touareg Black Edition भी लॉन्च किया था।

Volkswagen T-Roc ब्लैक एडिशन के ग्रिल ट्रिम, डोर मिरर कैप्स, रूप रेल्स और एक्जोस्ट पाइप्स में डार्क फिनिश दिया गया है। T-Roc में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस SUV मं एक रियर प्राइवेसी ग्लास दिया गया है। साथ ही LED हेडलाइट्स भी दी गई हैं। ब्लैक एडिशन में पियानो ब्लैक डैश पैड्स, ब्लैक रूफिंग लाइनिंग, लैदर-रैप्ड गियर नॉब और मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी दिए गए हैं। साथ ही व्हाइट एम्बियंट लाइटनिंग भी उपलब्ध कराई गई है।

स्टैंडर्ड इक्यूपमेंट्स की बात करें तो इसमें एडेप्टिव क्रूस कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिक हीटेड और फोल्डेबल डोर मिरर्स के साथ इंटीग्रेट पडल लाइट्स उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही वियेना लैदर अपहोल्सिट्री, बीट्स ऑडियो साउंड पैक भी उपलब्ध कराया गया है। T-Roc ब्लैक एडिशन को पेट्रोल और डीजल वर्जन में आता है। TSI टर्बो-पेट्रोल में दो विकल्प मौजूद है। इसमें 115hp, 1.0 लीटर और 115hp, 1.5 लीटर मौजूद है। वहीं, TDI डीजल में भी दो विकल्प हैं। इसमें 115hp, 1.6 लीटर और 150hp, 2.0 लीटर है।

भारतीय बाजार की बात करें तो कंपनी ने लॉकडाउन से पहले T-Roc लॉन्च की थी। यह 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, इसमें LED हेलडैंप्स, विएना लेदर अपहोलस्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग्स, ESC और एक पैनोरामिक सनरूफ जैसे कई उपकरण दिए गए हैं।

The post Volkswagen T-Roc ब्लैक एडिशन हुई लॉन्च, जानें किन खासियतों के साथ हुई पेश appeared first on Indian Pillar.

]]>
1517