iQoo Z6 Lite 5G India 14 सितम्बर को होगा लॉन्च मिलेगा 120Hz डिस्प्ले जाने बाकी डिटेल

iQoo Z6 Lite 5G भारत में 14 सितम्बर को होगा लॉन्च | एक microsite के अनुसार यह हैंडसेट amazon पर उपलब्ध होगा | इस microsite कुछ और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताया गया है | iQoo Z6 Lite 5G में  120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा | यह हैंडसेट unspecified Qualcomm Snapdragon SoC सपोर्ट करेगा | कंपनी के मुताबिक इसकी बाकि डिटेल 7 सितंबर को रिवील किया जायेगा | microsite के अनुसार और भी अधिक स्पेसिफिकेशन के बारे में 8 सितंबर को घोषणा की जाएगी |

इसके अलावा iQoo Z6 Lite 5G में यूजर को ड्यूल 5G एक्सपेरिएंस मिलेगा, इससे यह तो यह ड्यूल 5G सिम सपोर्ट हैंडसेट होगा |

Vivo का यह सब ब्रांड इस फ़ोन में मिलने वाले unspecified Qualcomm Snapdragon SoC के बारे में 7 सितंबर को बाकी डिटेल रिवील करेंगे | और 8 सितम्बर को फ़ोन के बाकि टीजर को रिलीज करेंगे | इस टीजर में फ़ोन के बाकी फीचर के साथ साथ कैमरा फीचर के बारे में भी रिवील किया जायेगा |

एक रेंडर टीजर के मुताबिक इस iQoo Z6 Lite 5G स्मार्ट फ़ोन में ट्रिपल रियर AI कैमरा सेटअप के साथ LED फ़्लैश होगा | फ्रंट में वाटर ड्राप स्टाइल नौच दिया जायेगा | उम्मीद है की यह एक अच्छा शेल्फी फ़ोन साबित होगा | भारत ने इसकी कीमत कितनी होगी कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है |

Also Read: Redmi A1 भारत में launch की तारीख 6 सितंबर है Clean Android के साथ देखे डिटेल

Also Read: WhatsApp Business App Guide यह कैसे काम करता है, सुविधाएँ और बहुत कुछ