Apple iPhone SE 2020 को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहे कई शानदार ऑफर्स

अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी Apple ने कुछ समय पहले ही अपना iPhone SE का नया वेरिएंट लॉन्च किया था जिसका नाम iPhone SE 2020 है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इस पर कई ऑफर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस फोन के 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा भी कई ऑफर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

iPhone SE 2020 पर मिल रहे ये ऑफर्स: एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 1,500 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऑफर ईएमआई पर ही मिलेगा। वहीं, एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर यूजर्स को 3,600 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा 13,250 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। वहीं, पार्टनर ऑफर के तहत यूजर्स को 6 महीन का यूट्यूब प्रीमियम का फ्री ट्रायल भी उपलब्ध कराया जाएगा।

iPhone SE 2020 की कीमत: इस फोन को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,500 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 47,800 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 58,300 रुपये है। फोन को ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।

Apple iPhone SE 2020 के फीचर्स: इसमें 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। साथ ही 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन ए13 बायॉनिक चिपसेट से लैस है। यह थर्ड जेनरेशन न्यूरल इंजन प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

%d bloggers like this: