आजकल लगभग हर इलेक्ट्रॉनिक आइटम किफायती रेंज में उपलब्ध कराया जाने लगा है। चाहें स्मार्टफोन हो या टीवी, कई डिवाइसेज या प्रोडक्टस को बेहद कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे ही अगर आप एक अफॉर्डेबल टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे विकल्पों की जानकारी लाए हैं जिनकी कीमत 25,000 रुपये से कम है। साथ ही ये सभी टीवी एंड्रइॉड 4K स्मार्ट टीवी हैं। इस लिस्ट में हमने OnePlus, Thomson और Realme के बजट स्मार्ट टीवी को शामिल किया है। इन सभी का साइज 43 इंच है।
Realme TV की कीमत और ऑफर्स: यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 43 इंच वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920×1080 है। इसे अलावा सभी फीचर्स एक जैसे हैं। यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस भी मिलता है। साथ ही Netflix, Amazon Prime Video और YouTube जैसी ऐप्स टीवी में पहले से इंस्टॉल हैं। Realme Smart TV एचडीआर 10 स्टैंडर्ड तक सपोर्ट, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह मीडियाटेक एमएसडी6683 प्रोसेसर से लैस है। इसमें चार स्पीकर सिस्टम दिए गए हैं। साथ ही यह 24 वॉट रेटेड साउंड आउटपुट के साथ पेश किया गया है। इसमें दो फुल-रेंज ड्राइवर्स और दो ट्वीटर्स हैं। इसके अलावा डॉल्बी ऑडियो और ब्लूटूथ 5.0 को भी उपलब्ध कराया गया है।
OnePlus TV Y की कीमत और ऑफर्स: इसके 43 इंच स्क्रीन वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India से खरीदा जा सकता है। इसमें फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह एंड्रॉइड 9 पर काम करता है। इसमें DCI-P3 कलर गेमट टेक्नोलॉजी, ड्यूल 10W स्पीकर्स, डॉल्वी ऑडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कुछ OTT ऐप्स को भी प्री-इंस्टॉल किया गया है। इसमें इनबिल्ड Google Chromecast फीचर भी उपलब्ध है।
Thomson Oath Pro की कीमत और ऑफर्स: इसके 43 इंच वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इसे भी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इसमें अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840×2160 है। इसमें HDR डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। साथ ही बेजल लेस डिस्प्ले भी उपलब्ध कराया गया है। इसमें एंड्रॉइड 9 पाई ओएस उपलब्ध कराया गया है। इसमें Google Assistant, Prime Video, Netflix और Youtube के लिए डेडिकेटेड बटन्स दिए गए हैं। साथ ही Google Voice अस्सिटेंट फीचर भी उपलब्ध कराया गया है। इसमें डॉल्वी विजन भी दिया गया है।