केवल फोटोग्राफी के लिए ज्यादा पिक्सल कैमरा वाला मोबाइल खरीदना नहीं है काफी, जानें किन चीजों का होना भी है जरुरी

 

एक समय था जब फोटोग्राफी के लिए हमे किसी अच्छे कैमरा का इंतजार करना होता था या किसी स्टूडियो में जाकर अपनी फोटो खिंचवानी पड़ती थी। लेकिन जब से कैमरे वाला फोन आने लगा है तब से लोगों की यह परेशानी भी आसान हो गई है। आजकल बाजार में कई ऐसे फोन उपलब्ध हैं जो काफी अच्छी क्वालिटी वाली फोटो प्रदान करते हैं। कुछ फोन्स का कैमरा DSLR कैमरा को भी कड़ी टक्कर देता है। ऐसे में जो लोग फोटोग्राफी के शौकीन हैं वह अच्छे कैमरा वाला फोन खरीदने को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। क्या आप जानते हैं की केवल ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा आपको अच्छी फोटो नहीं दे सकता है। ज्यादा मेगापिक्सल का मतलब इमेज के साइज से है ना कि उसकी क्वालिटी से। अच्छी इमेज के लिए ज्यादा मेगापिक्सल के साथ-साथ कैमरे की दूसरी क्वालिटी पर भी ध्यान देना चाहिए। इसलिए जब भी आप केवल फोटोग्राफी के लिए फोन खरीदने का मन बनाते हैं तो उसके कैमरा पिक्सल के साथ अपर्चर, स्पीड, ऑटो फोकस लेंस आदि पर भी ध्यान देना जरुरी होता है।

तो आइए जानते हैं की एक अच्छे कैमरे वाले फोन लेने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • फोटोग्राफी के लिए फोन लेते समय चेक करें को फोन में मल्टी प्रोसेसर हो। ऐसे फोन में दो तरह के फीचर होते हैं जिसमें एक डेटा प्रोसेसर और दूसरा ग्राफिक प्रोसेसर शामिल होता है। बाजार में कई फोन उपलब्ध हैं जिनमें केवल डेटा प्रोसेसर होता है।
  • मोबाइल की अच्छी परफॉरमेंस के लिए अच्छा प्रोसेसर होना बहुत जरूरी है। आप इसके लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाला फोन ले सकते हैं। ARM Cortex कैटेगरी के प्रोसेसर भी अपनी श्रेणी में काफी अच्छी लगभग 25 फीसद बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं। ऐसे में फोन के कैमरा की स्पीड अच्छी होता है। यह रियल टाइम प्रोसेसिंग करते हैं।
  • अच्छी रैम और ज्यादा स्टोरेज वाले फोन भी अच्छी फोटोग्राफी करने में सहायक हैं। कई बार ज्यादा पिक्सल कलर को सपोर्ट नहीं करते तो फोन में कलर फ्रेमिंग होना भी जरुरी होता है।
  • कलर क्वालिटी और कलर वेरिएशन पैरामीटर को भी देखना चाहिए। पिक्सल डेंसिटी का भी ख्याल रखना चाहिए। Vivo और Apple के फोन के फीचर सेक्शन में ये बातें लिखी होती हैं।
  • अच्छे फोटोग्राफी वाले फोन में AI (Artificial Intelligence) फीचर होना बहुत जरुरी है। इससे फोटो लेते समय ऑटोमेटिक सिन रिकॉगनाइज हो जाता है और परफेक्ट शॉट लेने में मदद मिलती है। फोटो लेते समय लाइट की मात्रा भी बहुत अहम होती है। इसके लिए ISO 800 से ऊपर वाले मोबाइल का चयन करना चाहिए।
  • बाजार में मीडियम रेंज के कुछ मोबाइल भी उपलब्ध हैं जिनमें अच्छे कैमरा आते हैं। ऐसे में Vivo और OnePlus के मोबाइल कैमरा में AI फीचर होता है जिसके कारण कलर करेक्शन अच्छा होता है। कैमरा में लाइट सेटिंग फीचर भी होना चाहिए।
%d bloggers like this: