बरसात का मौसम शुरू हो गया है। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बारिश में भी आपको किसी जरूरी काम से बाहर जाना पड़ता है। अगर आपको भी कई बाहर जाना पड़ता है तो आपका स्मार्टफोन भीग जाने का डर होता है। ऐसे में आपको इसकी हिफाजत करनी बेहद जरूरी है। ऐसे में कोशिश यह करें कि बारिश में बाहर जाते समय अपने साथ वॉटरप्रूफ मोबाइल केस या फिर जिप पाउच जरूर रखें। लेकिन अगर इतनी हिफाजत करने के बाद भी आपका फोन बारिश में भीग जाता है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। वैसे तो आजकल बाजार में उपलब्ध आने वाले ज्यादातर फोन आईपी64 या आईपी65 रेटिंग के साथ आती हैं। लेकिन अगर आपका फोन वॉटरप्रूफ नहीं है तो आप कुछ सिंपल टिप्स को फॉलो कर सकते हैं जिससे आपका फोन खराब होने से बच सके।
1. अगर बारिश में आपका फोन भीग गया है तो आपको पैनिक होने की जरुरत नहीं है। फोन को तुरंत ऑफ कर दें। अगर फोन की बैटरी निकाली जा सकती है तो उसे निकाल दें।
2. वहीं, अगर फोन नॉन-रिमूवेबल बैटरी वाला है तो उसे सूखे कपड़े से अच्छी तरह साफ करें। हो सके तो कुछ देर फोन को पंखे के नीचे रख दें।
3. गलती से भी फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें। इससे फोन के कंपोनेंट्स खराब हो सकते हैं।
4. एक जिप पाउच में चावल रखें और उसमें फोन को रख दें। यह फोन को सुखाने का एक तरीका है। बता दें कि चावल काफी तेजी से नमी को सोखते हैं। ध्यान रहे कि फोन के हेडफोन जैक में चावल न जाएं। फोन को चावल में दबाकर रखने से फोन 24 घंटे में एकदम सूक जाता है।
5. फोन को चावल से निकालने के बाद फोन को ऑन करें। इससे फोन ठीक होने की संभावना रहती है।
नोट: अगर उपरोक्त टिप्स के जरिए फोन ठीक नहीं हो पाता है तो फोन को सीधे सर्विस सेंटर पर ले जाएं।