Huawei Enjoy 20 5G और Enjoy 20 Plus 5G स्मार्टफोन चीन में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Huawei Enjoy 20 5G and Enjoy 20 Plus 5G Launched: Huawei ने Enjoy सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Enjoy 20 5G और Enjoy 20 Plus 5G को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इन्हें भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। ये दोनों ही फोन 5G आधारित हैं। इन्हें शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो Huawei Enjoy 20 दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 1699 चीनी युआन यानी करीब 18,240 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 1899 चीनी युआन यानी करीब 20,390 रुपये है। Huawei Enjoy 20 Plus की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2299 चीनी युआन यानी करीब 24,675 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 2499 चीनी युआन यानी करीब 26,830 रुपये है।

Huawei Enjoy 20 Plus 5G के फीचर्स: इसमें 6.63 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Huawei Enjoy 20 5G के फीचर्स: इसमें 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।