50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ iQoo 5 और iQoo 5 Pro लॉन्च, जानें क्या है कीमत

iQoo 5 Pro और iQoo 5 स्मार्टफोन्स को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स कई खास फीचर्स के साथ आते हैं। इन्हें भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। iQoo 5 Pro में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं, iQoo 5 Pro और iQoo 5 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। दोनों में ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

iQoo 5 Pro और iQoo 5 की कीमत:

iQoo 5 Pro क् 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4998 चीनी युआन यानी करीब 53,900 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5498 चीनी युआन यानी करीब 59,300 रुपये है। इसे ट्रैक वर्जन और लिजेंडरी एडिशन कलर विकल्प में खरीदा जा सकेगा। iQoo 5 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3998 चीनी युआन यानी करीब 43,100 रुपये है। वहीं, इसके 128 जीबी रैम और 128  जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4298 चीनी युआन यानी करीब 46,300 रुपये है। इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,600 रुपये है। इसे स्टार ट्रेस और हाउ यैंग रंग कलर में खरीदा जा सकेगा।

iQoo 5 और iQoo 5 Pro के फीचर्स: 

दोनों फोन्स एंड्रॉइड 10 पर आधारित iQoo UI 1.5 पर काम करता है। दोनों में ही 6.56 इंच की फुल-एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है जो 1,080×2,376 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसका रिफ्रेट रेट 120 हर्ट्ज, एचडीआर10+ सपोर्ट और आस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9 है। दोनों ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम से लैस है। वहीं, 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। जहां iQoo 5 में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई ङै जो 55वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं, iQoo 5 Pro में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

iQoo 5 और iQoo 5 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का Samsung GN1 है। इसका अपर्चर एफ/1.85 है। वहीं, दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। iQoo 5 में 13 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं, iQoo 5 Pro का तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का टेलीस्कोप सेंसर है। दोनों ही फोन्स में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। दोनों फोन्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।