OnePlus 8 Pro 5G की अगली सेल 15 जून को होगी आयोजित, स्नैपड्रैगन 865 और 12 जीबी तक रैम से है लैस

OnePlus 8 Pro 5G को यूजर्स द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। शायद इसलिए कंपनी बार-बार इसे फ्लैश सेल में उपलब्ध करा रही है। लेकिन कई लोग ऐसे होंगे जो अभी तक इस फोन को खरीद नहीं पाए हैं अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। लेटेस्ट खबर के मुताबिक, इस फोन की अगली सेल 15 जून को आयोजित की जाएगी। हालांकि, इस बात की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है बल्कि एक टिप्सटर ने दी है।

मुकुल शर्मा नाम के एक टिप्सटर से मिली जानकारी के मुताबिक, OnePlus 8 Pro 5G की अगली सेल 15 जून को आयोजित की जाएगी। उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है। यहां देखें ट्वीट:


OnePlus 8 Pro 5G की कीमत: इस फोन को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसका बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है। इसे ऑनिक्स ब्लैक, ग्लेशियल ग्रीन और अल्ट्रामैरीन ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।

OnePlus 8 Pro 5G के फीचर्स: इसमें 6.78 इंच का क्वाडएचडी+ फ्लूयड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×3168 है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आथा है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9 है। यह 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Oxygen OS 10.0 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4510 एमएएच की बैटरी दी गई है जो वार्प चार्ज 30टी और Warp Charge 30 Wireless को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.78 है। यह Sony IMX689 सेंसर के साथ आता है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। यह अपर्चर एफ/2.44 के साथ आता है। तीसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। चौथा सेंसर 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।