क्या आप भी करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो इन बातों का रखें खास ख्याल

ऑनलाइन शॉपिंग… यानी मॉल या दुकान जाकर खरीदारी करने से छुटकारा। इसका चलन काफी तेज हो चला है। खाने के सामान से लेकर कपड़ों तक हम लगभग हर सामान ऑनलाइन खरीद सकते हैं। समय के साथ-साथ लोगों की ऑनलाइन खरीदारी का शौक भी बढ़ रहा है। समय की बचत के साथ-साथ ऑनलाइन खरीदारी पर यूजर्स का भरोसा भी बढ़ गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग में की गई एक छोटी-सी गलती आपके लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो सकती है? हालांकि, इनसे बचने के लिए आपके महज कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। इसलिए मैं आपको कुछ ऐसी बताने जा रही हूं जिनका अगर आप ध्यान रखेंगे तो आप ऑनलाइन हैकिंग या किसी भी अन्य परेशानी से बच सकते हैं।

फेक वेबसाइट्स करती हैं आकर्षित, किस तरह करें इनकी पहचान: जब भी आप किसी वेबासइट से शॉपिंग करें तो वो फेक है या नहीं, इसकी पहचान करना बेहद आवश्यक हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल कई कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट के नाम से फर्जी लिंक शेयर करती हैं। साथ ही ऐसे आकर्षक विज्ञापन देती हैं कि लोग उनके झांसे में आ जाएं। इस तरह के विज्ञापनों में महंगे से महंगे सामान को बेहद कम कीमत में खरदीने का लालच दिया जाता है। ऐसे में अगर आप इनके झांसे में आ जाए तो आपको नकली सामना भेज दिया जाता है या फिर आपसे पैसे ऐंठ लिए जाते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपसे पैसे ऑनलाइन ले लिए जाएं और सामान डिलीवर ही न किया जाएगा।

इस तरह करें पहचान: वेबसाइट सिक्योर है या नहीं इस बात की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। इसके लिए आपको वेबसाइट के URL पर गौर करना होगा। अगर URL की शुरुआत में हरें रंग का लॉक है या उसमें https नहीं है तो वो वेबसाइट सिक्योर नहीं है। इस तरह की वेबसाइट से क्रेडिट/डेबिट कार्ड या बैंक से संबंधित निजी जानकारी चोरी की जा सकती है।

विज्ञापनों पर दें खास ध्यान: सोशल मीडिया तो सभी इस्तेमाल करते हैं। यहां हम हमारी रूचि के अनुसार कई विज्ञापन भी देखने को मिल जाते हैं। इन्हीं में से कुछ विज्ञापन ऐसे होते हैं जिसमें हजारों का सामान 100 या 150 रुपये में खरीदने का लालच दिया जाता है। इस तरह के मैसेजेज के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट का लोगो भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर इस विज्ञापन को ध्यान से देखा जाए तो इनका URL अलग नाम से होता है। अगर आप इस तरह के विज्ञापन पर भरोसा करते हैं तो स्थिति आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है। ये वेबसाइट्स आपके पास नकली सामान भी डिलीवर कर सकती हैं।

इस तरह करें असली-नकली प्रोडक्ट की पहचान: मार्केट की मांग को ध्यान में रखते हुए ये फर्जी वेबसाइट्स किसी भी प्रोडक्ट की कीमत बेहद कम रखती हैं। इसमें ये नकली प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करती है। ऐसे में आपके किसी भी वेबसाइट से कोई प्रोडक्ट खरदीते समय उसके लेबल पर ध्यान देने की जरूरत है। आपको बता दें कि अमेजन या फ्लिपकार्ट द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स पर flipkart assured और amazon fulfilled का लेबल लगा होता है। अगर किसी वेबसाइट पर लेबल न हो तो उन्हें बिल्कुल न खरीदें।

कैश ऑन डिलीवरी होती है सेफ: जब भी हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ज्यादातर हम पहले ही पेमेंट कर देते हैं। वहीं, इसके बाद अगर आपके पास प्रोडक्ट नहीं पहुंचता है तो आपको कम्प्लेंट आदि करनी पड़ जाती है। इन्हीं सब फ्रॉड से बचने के लिए कैश ऑन डिलीवरी सबसे अच्छा तरीका है। इसमें पहले सामान आपके पास पहुंच जाता है, उसके बाद आपको पेमेंट करना होता है। इससे धोखाधड़ी का खतरा नहीं रहता है। इसके अलावा किसी भी वेबसाइट पर अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड सेव न करें।