स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने चीन में अपना 5G हैंडसेट लॉन्च कर दिाय है। इस फोन का नाम Oppo A72 है। यह फोन दमदार प्रोसेसर और पंच-होल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसे चीन से बाहर कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 1899 चीनी युआन यानी करीब 20,200 रुपये है। इसे नियोन, वॉयलेट और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
Oppo A72 5G के फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन डायमेंसिटी 720 चिपसेट से लैस है। यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फोन का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह सेंसर पंच-होल डिस्प्ले में मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4040 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Oppo A72 5G में वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इससे पहले Oppo ने अपना नया बजट रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन का नाम Oppo A12s है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 4350 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को अभी कंबोडिया मार्केट में लॉन्च किया गया है। जल्द ही इस फोन को अन्य मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है। कीमत और फीचर्स के लिए क्लिक करें यहां