कुछ समय पहले खबर आई थी कि भारत में Realme 6i को 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन तब इसे लॉन्च नहीं किया गया था। अब कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर माधव सेठ ने हाल ही में घोषणा की थी कि इस फोन को भारत में 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इन्होंने एक ट्वीट के जरिए यह खबर दी थी। खबरों की मानें तो यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart एक्सक्लूसिव होगा।
माधव सेठ ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि realme 6 सीरीज का प्रो कैमरा और प्रो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। वहीं, अब स्वागत है i का। realme 6i पावरफुल परफॉरर और प्रो डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह हेलियो जी90टी प्रोसेसर और 90Hz डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। देखें ट्वीट:
#realme6series is known for #ProCameraProDisplay,
now let’s welcome the “i” addition!#realme6i comes with #PowerfulPerformanceProDisplay, 2 core features for tech enthusiasts & multitaskers: Helio G90T chipset & 90Hz Display.Very powerful mid-ranger, post-GST hike in industry. pic.twitter.com/AZGdNxuoPZ
— Madhav (@MadhavSheth1) July 20, 2020
एक टिपस्टर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन को मीडियाटेक हीलियो जी90टी चिपसेट और 90 हर्ट्ज के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन भी दिए जाने की उम्मीद है। Realme 6i के संभावित फीचर्स की बात करें तो फोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया जा सकता है। साथ ही 5000 एमएएच बैटरी भी दी जा सकती है। फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। फोन की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम हो सकती है।
Realme 6S के फीचर्स: फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस LCD पंच-होल डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। फोन के डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसद है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी90टी गेमिंग प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.3 है। यह 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मोनोक्रोम सेंसर भी मौजूद है। फोन का सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 का है। फोन को पावर देने के लिए 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी फीचर भी मौजूद है।