Samsung Galaxy A21s भारत में लॉन्च, 5000mAh बैटरी और 48MP कैमरा से है लैस

Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च हुआ यह फोन कई खास फीचर्स के साथ आता है। इसमें 5000 एमएएच बैटरी, क्वाड रियर कैमरा, पंच-होल डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले यह फोन यूके में लॉन्च किया गया था। भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 16,499 रुपये है। तो चलिए जानते हैं कि इसकी कीमत और फीचर्स।

Samsung Galaxy A21s की कीमत: यह फोन दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 16,499 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 18,499 रुपये है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com समेत अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Galaxy A21s के फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720X1600 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI पर काम करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Samsung Galaxy A21s में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर समेत फेशियल रिकग्निशन फीचर भी दिया गया है।

%d bloggers like this: