Samsung Galaxy Tab S6 Lite की पहली सेल आज भारत में होगी शुरू, कीमत 27,999 रुपये से शुरू

भारतीय मार्केट में दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने कुछ ही समय पहले Galaxy Tab S6 Lite लॉन्च किया था। इसे S-Pen फीचर के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसका डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है। इस टैब को Wi-Fi और Wi-Fi + LTE वर्जन में पेश किया गया है। इस टैब की आज पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Samsung के आधिकारिक ई-स्टोर पर आयोजित की जाएगी।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite की कीमत और ऑफर्स: जैसा कि हमने आपको बताया कि इस टैब को Wi-Fi और Wi-Fi + LTE वर्जन पेश किया गया था। इसके Wi-Fi Only वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसके LTE वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो इसे खरीदने पर यूजर्स को Galaxy Buds+ 2,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इनकी वास्तविक कीमत 11,900 रुपये है। साथ ही टैब बुक कवर 4,999 रुपये के बजाय 2,500 रुपये में दिया जाएगा।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite के फीचर्स: इसमें 10.4 इंच की टीएफटी WUXGA स्क्रीन दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1200 x 1200 है। यह एक्सीनोस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे पावर देने के लिए 7040 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देने सक्षम है। इस टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है। यह ऑटोफोकस फीचर और 1080p क्वालिटी की वीडियो 30fps पर रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

इसमें पतले बेजल्स और पंच-होल डिजाइन दिया गया है। यह एंड्रॉइड 10 आधारित वन यूआई 2.0 पर काम करता है। कनेक्टविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type-C, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Samsung DeX भी उपलब्ध कराया गया है। साथ ही फेस रिकॉग्निशन फीचर दिया गया है।

%d bloggers like this: