धीरे-धीरे मोबाइल तकनीक के साथ-साथ मोबाइल की चार्जिंग तकनीक को भी अपडेट किया जा रहा है। अब स्मार्टफोन चार्जिंग पहले की तुलना में बहुत बदल गई है। अब सभी मोबाइल कंपनियां फास्ट चार्जर के साथ मोबाइल लॉन्च कर रही हैं। हाल फिलहाल में आने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन डेढ़ से दो घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं। अगर आपका फोन भी फुल चार्ज होने में इससे ज्यादा समय लेता है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। यहां हम आपको उन कारणों के बारे में बताएंगे जिनकी वजह से फोन धीरे चार्ज होता है।
इन 5 तरीकों से स्मार्टफोन होगा फास्ट चार्ज:
1. ज्यादातर खराब एडेप्टर या खराब केबल से ऐसा होता है। खराबी फोन में नहीं उसके चार्जर या केबल में होती है। ऐसे में सुझाव यह है कि हमेशा फोन के साथ आने वाले एडेप्टर और केबल से ही चार्ज करें। अगर फोन के साथ आया हुआ चार्जर और केबल खराब है तो ओरिजिनल चार्जर और केबल ही खरीदें। कई बार ऐसा देखा गया है कि चार्जर या केबल बाहर से सही दिखते हैं। लेकिन अंदर से उनमें खराबी होती है। ऐसे में नया चार्जर खरीद लेना चाहिए।
2. धीरे चार्जिंग के लिए हमेशा चार्जर और केबल में कमी हो यह जरूरी नहीं। ऐसा भी हो सकता है कि आप कमजोर पावर सोर्स का इस्तेमाल कर रहे हों। ऐसे में अगर आप वायरलेस चार्जर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको वायर वाले चार्जर की आवश्यकता है। जबकि बाजार में कुछ कंपनी के फास्ट वायरलेस चार्जर उपलब्ध हैं। लेकिन आपको बता दें की वायर वाला चार्जर ज्यादा फास्ट चार्ज करता है।
3. फोन धीरे चार्ज होने का हमेशा हार्डवेयर ही जिम्मेदार नहीं होता है। कभी-कभी फोन के सॉफ्टवेयर के खराबी के चलते भी फोन धीमे चार्ज होता है। ऐसे में अगर आपने हाल फिलहाल में कोई नई ऐप इंस्टॉल की है तो उसे रिमूव कर दें। ऐसा हो सकता है की यह ऐप बैकग्राउंड पर ज्यादा पावर कंज्यूम कर रही हो। इसके बाद भी अगर फोन धीरे चार्ज हो रहा हो तो फोन को रिसेट कर आप चेक कर सकते हैं।
4. फोन का लंबे समय से इस्तेमाल होने के चलते इसके यूएसबी पोर्ट में गंदगी जम जाती है या फिर यह अंदर से खराब हो जाता है। ऐसे में फोन धीमे चार्ज होता है। इसके लिए यूएसबी पोर्ट को आप एक बार साफ करवा सकते हैं। या फिर इसे रिप्लेस कर सकते हैं।
5. अगर उपर दिए गए तरीकों के बाद भी फोन धीमे चार्ज हो रहा है तो आपको अपने फोन की बैटरी को एक बार चेक करा लेना चाहिए। कई बार बैटरी में कुछ इंटरनल प्रॉब्लम के कारण फोन स्लो चार्ज होता है। ऐसे में आप बैटरी को बदल सकते हैं।