WhatsApp में आने वाले हैं 5 धांसू फीचर, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

WhatsApp एंड्रॉयड और आईफोन दोनों डिवाइस के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में कंफर्म किया था कि वो अपने Disappearing messages फीचर का विस्तार करने जा रहा है। इसके अलावा इसमें ‘View Once’ नाम का एक नया ऑप्शन भी जोड़ा जाएगा।

इस लिस्ट में मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट, रीड लेटर, मिस्ड ग्रुप कॉल्स समेत और भी कई फीचर्स हैं। आइए हम आपको आने वाले नए WhatsApp Features के बारे में बताते हैं।

Redmi 9 (Carbon Black, 4GB RAM, 64GB Storage) | 5000 mAh| 2.3GHz Mediatek Helio G35 Octa core Processor Buy Now 

Disappearing mode

WaBetaInfo को दिए गए एक इंटरव्यू में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कंफर्म किया था कि WhatsApp के Disappearing Mode का एक नया रूप पेश करेगा, जिससे आप सभी चैट थ्रेड्स के लिए disappearing messages को एक्टिवेट कर पाएंगे।

अभी आपको disappearing फीचर का इस्तेमाल हरेक चैट के लिए मैन्युअली यानी अलग-अलग करना पड़ता है। इस फीचर को चालू करने के बाद चैटबॉक्स के मैसेज निश्चित समय के बाद गायब हो जाते हैं।

View Once feature

फेसबुक सीईओ ने View Once फीचर के बारे में भी जानकारी दी थी। इस फीचर की मदद से आपके द्वारा फोटो और वीडियो को सिर्फ एक ही बार देखा जा सकेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा भेजी जाने वाली फोटो और वीडियो को सिर्फ एक बार ही देखा जाए तो आप View Once फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Disappear Mode जैसा ही है बस फर्क इतना है कि वह चैट्स के लिए है और यह फोटो और वीडियो के लिए है।

Multiple device support

व्हाट्सऐप मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट के लिए पिछले काफी महीनों से काम कर रहा है। अब शायद यूजर्स का इंतजार खत्म होने वाला है। WaBetaInfo रिपोर्ट के अनुसार अगले एक या दो महीने के भीतर यह फीचर पब्लिक बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। मार्क जुकरबर्ग ने कंफर्म किया था कि मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट फीचर की वजह से पर्सनल चैट्स के लिए end-to-end encryption से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसका मतलब end-to-end encryption मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट आने के बाद भी काम करता रहेगा।

Missed group calls

व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे आप मिस्ड ग्रुप कॉल्स को ज्वाइन कर पाएंगे। अगर आप को ग्रुप कॉल ज्वाइन करने का इनविटेशन आया है और आप ज्वाइन नहीं कर पाएं तो आपके पास कॉल जारी रहने तक Join Later का ऑप्शन आ सकता है। इस फीचर को अक्टूबर 2020 में एंड्रॉयड वर्जन के लिए टेस्ट किया गया था और अब आईओएस डिवाइस के लिए टेस्ट किया जा रहा है।

WhatsApp Read Later

WaBetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Read Later फीचर पर भी काम कर रहा है। यह फीचर मौजूदा Archived Chats feature को रिप्लेस कर सकता है।

source