दुनियाभर में Coronavirus का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। केरल में इसके तीन इंफेक्शन केस मिलने के बाद से ही देशभर के लोग इस वायरस के बारे में ज्यादा पढ़ने लगे हैं जिससे वो खुद को सुरक्षित रख पाएं। ऐसे में सही जानकारी लेने के चक्कर में कुछ लोग गलत जानकारी का शिकार हो रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि WhatsApp उपलब्ध कराने का एक बड़ा जरिया बन चुका है ऐसे में यह लोगों के बीच गलत जानकारी भी फैलाता है जिससे लोगों को नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसी क्रम में Coronavirus सुरक्षा को लेकर WhatsApp पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि भारत में इस वायरस से बचन के लिए N95 मास्क पहनना जरूरी है।
इस मैसेज में कहा गया है कि भारत में Coronavirus से बचने के लिए N95 मास्क पहनना चरूरी है। इस मैसेज पर में इस मास्क को पहनने का सही तरीका बताया गया है। साथ ही कहा गया है कि अगर इस मास्क को ठीक से पहना जाए तो Coronavirus से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है। मैसेज में कहा गया है कि अगर आप इस वायरस से ग्रस्त हैं तो आपको कलर वाली साइड से यह मास्क पहनना चाहिए। वहीं, अगर आप वायरस से बचना चाहते हैं तो व्हाइट साइड से इस मास्क को पहनना चाहिए।
जिन्हें नहीं पता है उन्हें बता दें कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि इस मास्क को कैसे लगाया जाए। N95 मास्क एक फिल्टर के साथ आता है जो किसी भी तरह से पहना जाए एक जैसा ही काम करता है। हालांकि, अगर आप इस मास्क को अंदर की तरफ से पहनेंगे तो आपको कुछ असहजता महसूस हो सकती है। इस बात की जानकारी हार्ड डीसीज, डायबटीज और स्पेलिस्ट चेस्ट डॉक्टर अशोक कुमार ने दी है।
इन्होंने यह भी बताया है कि Coronavirus के लिए कोई स्पेशल या अगल मास्क नहीं है। ऐसे में अगर कोई दुकानदार आपको अच्छी क्वालिटी का N95 मास्क देता है तो उसकी बातों में न आएं। हालांकि, मास्क मात्र इस वायरस से बचने का एक जरिया जो पूरी तरह से सुऱक्षा की गारंटी के साथ नहीं आता है। ऐसे में यूजर्स को यह सुझाव दिया जाता है कि इस तरह के गलत जानकारी फैलाने वाले मैसेजेज पर गौर न करें। साथ ही इन्हें नजरअंदाज करें।