विदेश से आने वालों को रहना होगा 7 दिन तक क्वारंटाइन, जानें किस जगह लिया गया यह फैसला

दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया की जो लोग विदेश से भारत आएंगे उनको अपने खर्चे पर 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा। लेटेस्ट गाइडलाइन्स के मुताबिक, जो लोग अंतरास्ट्रीय फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट आ रहे हैं और दिल्ली NCR में रहने का योजना बना रहे हैं, उन सभी यात्रियों को एयरपोर्ट में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्राथमिक जांच कराना अनिवार्य होगा। इस जांच में थर्मल माउंटेड स्क्रीनिंग, डिसेंटली माउंटेड और मास स्क्रीनिंग कैमरे शामिल हैं।

इसके बाद दिल्ली सरकार द्वारा दोबारा स्क्रीनिंग होगी, उसके बाद ही यात्री को दिल्ली में क्वारंटाइन में जाने की अनुमति मिलेगी। एयरपोर्ट पर ही स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले यात्रियों की भी जांच की जाएगी। यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के राज्य स्वास्थ्य अधिकारी एयरपोर्ट पर ‘मीटर्स एंड ग्रीट्स’ क्षेत्र में बनाए गए अलग-अलग स्थान मौजूद हैं। इन राज्यों से संबंधित यात्रियों को संबंधित राज्य के स्थान पर जाकर रिपोर्ट करना होगा। गाइडलाइन्स के मुताबिक, जो यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और उनको दूसरे राज्यों में जाना है तो उन यात्रियों को उन राज्यों या शहर में क्वारंटाइन रहना होगा।

यात्री एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद जब ‘मीटर्स एंड ग्रीट्स’ स्थान पर क्वारंटाइन फॉर्म भरेंगे तब वह क्वारंटाइन में छूट के लिए सरकारी अधिकारी से बात कर सकते हैं। अगर दिल्ली में क्वारंटाइन से छूट मिल जाती है तो दूसरे राज्यों में जहां यात्री क्वारंटाइन रहेंगे उसकी जानकारी उस राज्यों के सरकारी अधिकारी को देनी होगी।

इसके अलावा राज्य सरकार कुछ निर्धारित परिस्थिति में क्वारंटाइन में छूट दे सकती है जैसे:

गर्भवती महिला
अगर परिवार में किसी का देहांत हो गया हो
अगर कोई सीरियस बीमारी से जूझ रहा हो
10 साल से काम उम्र का बच्चा हो

निकास गेट पर सभी घरेलू यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। जो लोग कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए दिल्ली लैंड करेंगे वह लोग कनेक्टिंग फ्लाइट एरिया पर जा सकते हैं या बाहर निकल सकते हैं। लेकिन जब आप दोबारा अंदर जाएंगे तब यात्रियों को जांच से गुजरना होगा।

जांच में अगर किसी यात्री में किसी प्रकार का कोई लक्षण पाया जाता है तो उनको साइड में बने कंटेंनमेंट जोन में भेजा जाएगा। सरकारी आदेश के अनुसार, उनको कोरोना की जांच के लिए और उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा जाएगा। जो यात्री अंतरास्ट्रीय फ्लाइट से वन्दे भारत मिशन के अंतर्गत दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे, वो यात्री केवल कनेक्टिंग घरेलू उड़ान ले पाएंगे। जो यात्री बिना वन्दे भारत मिशन के अंतर्गत अंतरस्तरीय उड़ान से दिल्ली एयरपोर्ट पर आएंगे उनको जरुरी जांच से गुजरना पड़ेगा। जो लोग कनेक्टिंग घरेलू फ्लाइट लेना चाहते हैं उनको जांच का सर्टिफिकेट भी लेना होगा।