PSU शेयरों में कमाई का मौका बन रहा है, विशेषकर बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में निवेश का मौका है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के अपडेट के मुताबिक, इसका कारोबार बढ़कर 22.75 लाख करोड़ रुपये हुआ है।

इसके अलावा बैंक में डिपॉजिट भी बढ़कर 12.5 लाख करोड़ रुपये रहा है।

सरकारी बैंक के एडवांस में भी 17.43% की वृद्धि हुई है।

इससे बैंक को 10.25 लाख करोड़ रुपये के एडवांस मिले हैं।

बैंक के रिटेल एडवांस में 22.5% की वृद्धि दर्ज की गई है।

Citi और Morgan Stanley ने Bank of Baroda के शेयर पर खरीदारी की सिफारिश की है।

Citi ने शेयर पर 245 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है।

Morgan Stanley ने शेयर पर 235 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है।

बैंक की डोमेस्टिक लोन ग्रोथ में 3% की वृद्धि हुई है।

ओवरसीज लोन भी 6% बढ़ कर 6% रहा है।

CASA फ्लो भी 1% (QoQ) बढ़कर सुधारा गया है।

Quick Home Loan: ईएमआई से छुटकारा पाने के अचूक तरीके!