यदि आप OpenAI के चैटजीपीटी (ChatGPT) के यूजर हैं, तो उसका गुड न्यूज है।

ChatGPT पहले सिर्फ टेक्स्ट के माध्यम से सवालों के जवाब देता था,

नए अपडेट के बाद अब आप ChatGPT से बोलकर भी सवाल पूछ सकेंगे।

इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन के माइक्रोफोन के साथ कनेक्ट करना होगा |

वॉयस कमांड का समर्थन आने के बाद ChatGPT का उपयोग पहले के मुकाबले बेहतर होगा।

वॉयस कमांड के लिए ChatGPT में पांच विकल्प होंगे, जो होम स्क्रीन पर ही उपलब्ध होंगे।

ChatGPT के नए अपडेट के साथ अब ChatGPT में इमेज का समर्थन भी हो गया है।

इसके माध्यम से फोटो के साथ सर्च करना और अपने सवालों के जवाब पाना भी आसान होगा।

ChatGPT आपके अपलोड किए गए तस्वीरों को एनालाइज करेगा और उनके आधार पर परिणाम प्रदान करेगा।

यह नया फीचर किसी पूछे गए सवाल को ज्यादा बेहतर तरीकों से जवाब दे पायेगा |

इसमें सर्च के यूजर को नया टैब भी मिलेगा, जिमे फोटो अपलोड और फोटो क्लिक दोनों का विकल्प मिलेगा

बाइक या इलेक्ट्रिक कार कीमत कुछ ऐसा ही कहता है