PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत सितम्बर 2022 तक 12 वीं क़िस्त आने की अनुमान है |
इस योजना के तहत अभी तक 12.50 करोड़ किसान को हर साल 6000 रुपये की सहायता राशि मिलती है |
हर चार माह पर 2000 रुपये की 3 इन्स्टालमेन्ट में मिलते है |
नियम में बदलाव के बाद रजिस्टर किसान को e-KYC कराना जरूरी है |
e-KYC करने के लिए पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट
https://pmkisan.gov.in/
पर विजिट करे |
यहां आपको e-KYC के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
फिर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड फील करे
अब सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे
मोबाइल नंबर पर आये OTP को दर्ज करके अपना e-KYC पूरा कर सकते है |
See More Web Stories