Know How to Pay Online Traffic Challan
आज कल ट्रैफिक रूल को कड़ी शक्ति के साथ पालन कराने की कोशिश की जा रही है |
हर साल ट्रैफिक रूल उल्लंघन के कारण कई सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ता है |
सन 2020 के रिकॉर्ड के मुताबिक भारत में 3,54,796 केस दर्ज हुए जिसमें से 1,33,201 लोगों की मौत हुई |
इसलिए सरकार भी ट्रैफिक रूल के लिए ज्यादा शाक्त रुख अपना रही है |
Learn more
Online Traffic Challan की भुगतान के लिए echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा
वेबसाइट के मेनू बार के राइट साइड में Pay Online के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको आपके रजिस्टर मोबाइल पर आया हुआ ट्रैफिक चालान का नंबर देख कर दर्ज करना होगा |
Learn more
फिर कैप्चा फील करके Get Detail पर क्लिक करना होगा |
Get Detail पर क्लिक करते ही आपके चालान से जुडी जानकारी सामने डिस्प्ले होगी
Learn more
चालान को सेलेक्ट करके Pay Online ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट पेज पर जाये |
पेमेंट से जुड़ी डिटेल को फील करके घर बैठे Online Traffic Challan का भुगतान करें |
Learn more