इन धाकड़ एसयूवी के नाम हैं Exter और Mufasa.
इन दोनों SUV को नई जनरेशन के हिसाब से बनाई गई है |
फ्यूचर की पसंद और जरुरत को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट फीचर दिए गए है |
Exter के टीजर से कार बोक्सी डिज़ाइन में दिख रहा है |
ख़बरों की माने तो यह कार पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन में लांच होगी |
2023 के अंत तक यह कार भारत में लांच हो सकती है |
टीज़र में देखा गया है की बैक में स्क्वायर शेप का LED टेल-लैंप है।
अनुमान है की इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है |
5 स्पीड मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है |
कुछ लोगों का कहना है की कंपनी इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दे सकती है |
रिपोर्ट के अनुसार स्टार्टिंग कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है |
Hyundai Mufasa 5 सीटर कार 4.4 मीटर लंबी है।
2.0 L की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है।
SUV में 18 इंच के बड़े व्हील हैं।
भारत में शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।
Learn more