आईफोन खरीदने के बाद यूजर्स जाने अनजाने में कुछ गलती करते है |

जिस कारण उनके फ़ोन की बैटरी कैपेसिटी ख़राब हो जाती है |

एक सर्वे के मुताबिक लगभग 2 साल तक iPhone को इस्तेमाल करने के बाद पहले के तुलना में करीब 20% बैटरी कैपेसिटी कम हो जाती है |

ऐसे में फ़ोन को फूल चार्ज करने में पहले से ज्यादा समय लगता है |

आप फ़ोन की सेटिंग में जाकर बैटरी हेल्थ और चार्जिंग ऑप्शन में जाकर बैटरी कैपेसिटी को चेक करे |

अगर आपको बैटरी कैपेसिटी 80% कम दिखता है तो आपके लिए दिक्कत की बात है |

ऐसे में आप तुरंत iPhone को अपग्रेड करने के बारे में मत सोचे |

ऐसे में आप iphone सर्विस सेंटर में जाकर iphone की बैटरी बदल सकते है |

ऐसा करने से आपके iphone में फिर से नए जैसे बैटरी कैपेसिटी हो जाएगी |

आप अपने फ़ोन की लोडिंग को थोड़ा कम कर सकते है

जैसे कुछ हैवी गामिन् ऐप और एडिटिंग ऐप को हटा दे |

इस तरह से आप होने iphone की बैटरी लाइफ को बड़ा सकते है |