Kia Motors ने नई कार Kia EV9 को introduce किया है,

जो एक बार फुल चार्ज पर लंबी दूरी तक चल सकती है |

कंपनी का कहना है की इसका quick चार्जिंग फीचर 7 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाता है |

यह एक हाई स्पीड नई जनरेशन कार है | जिसमे 77.4kWh लिथियम बैटरी पैक दिया गया है |

यह बैटरी पैक यूजर को हाई स्पीड ड्राइविंग का एक्सपेरिएंस देगा |

उम्मीद यह है की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी |

जिसकी शुरुआती कीमत 80 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है |

हालांकि कंपनी ने अभी इसके बारे कोई घोषणा नहीं की है |

इसके अतिरिक्त 4 व्हील ड्राइव, ADAS सेफ्टी फीचर्स, टच स्क्रीन, airbags, कम्प्लीट लक्ज़री कार होगी |

Kia EV9 भारत में 2025 में लांच हो सकती है |

टीवीएस iqube स्कूटी के फीचर्स और माइलेज के बारे में यहां जानें।