सितम्बर की टॉप 10 कार की लिस्ट में यह कार भी शामिल रहा

हर बार की तरह इस बार भी यह कार बिक्री के मामले में नंबर बनाया और लिस्ट में शामिल हो गई

हम बात कर रहे है मारुती सुजुकी एर्टिगा की

पिछले महीने मारुती सुजुकी एर्टिगा की 13528 यूनिट बिकी

2022 में 9229 यूनिट का अकड़ा था

देखा जाये तो पिछले साल के तुलना में इस साल सितंबर में एर्टिगा की बिक्री में 45% की वृद्धि हुई |

टॉप 10 के लिस्ट में इस कार ने tata punch, hyundai creta, hyundai venue को पीछे छोड़ा |

एर्टिगा पिछले 6 माह में यानी की अप्रैल से सितम्बर तक 64667 यूनिट की सेल कर चुकी है |

maruti ertiga में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है |

ग्राहक को इसमें पेट्रोल और CNG दोनों का ऑप्शन मिलता है |

पेट्रोल यह कार 20 km का  और CNG में 26 km माइलेज देती है |

सेफ्टी के लिहाज से इस कार को 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है |

सभी तरह के लेटेस्ट फीचर्स से अपडेट है यह कार

Top 5 Safest Midsize Sedans in India: 5-Star Rated सेडान कार