लोग इस electric car को इतना ज्यादा पसंद कर रहें है की

ठीक से प्रोडक्शन चालू भी नहीं हुआ और 30 हज़ार से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है |

इस छोटे कार केवल एक ही दरवाज़ा है |

Switzerland की electric car company micro mobility systems ने इस electric car को बनाया है |

इसकी डिज़ाइन काफी ज्यादा आकर्षक है और यह TATA nano से भी छोटी है|

यह electric car आम कार के तुलना में काफी कम जगह घेरती है |

यह कार काफी छोटी होने बावजूद भी  कई फीचर्स से लैस है |

कंपनी वेबसाइट के अनुसार इस इस कार में 2 लोग बैठ सकते है |

230 लीटर का ट्रंक स्पेस है और 535 किलोग्राम वज़न है |

कंपनी के मुताबिक यह कार की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है |

बेस मॉडल वाली कार एक बार फुल चार्ज में 115 किमी तक चल सकती है |

टॉप  मॉडल फुल पर 235 किमी तक चल सकती है |

Switzerland में इस कार की शुरुआती कीमत 15,340 डॉलर है जो की भारत के हिसाब से 12 लाख रुपये है |

इस गर्मी में कंपनी electric car की डिलीवरी शुरू कर देगी |