22 जून  2022 से पुरे देश में लागू हो गया है One Nation One Ration Card योजना

इस योजना में असम जुड़ना बाकी था लेकिन अब असम भी जुड़ गया है |

अब ration card धारक देश के किसी भी राशन दुकान से राशन ले सकते है |

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय food ministry बताया की ration card portability की सेवा शुरू कर दी गई है |

क्या है  (One Nation One Ration Card) योजना ?

इस योजना के तहत अब हर राशनकार्ड धारक देश के किसी भी सरकारी राशन दुकान से अपना राशन ले सकते है |

मान लीजिये की किसी का राशन कार्ड उत्तर प्रदेश के मेरठ का है लेकिन काम के सिलसिले में वह व्यक्ति हरियाणा में रहते है |

तो वोह अपना (Biometric Authentication) के साथ किसी भी सरकारी राशन दुकान से अपने कोटे का राशन ले सकते है |

इस योजना को 2019 में शुरू किया गया था, इसके लिए (Mera Ration App) भी लांच कर दिया गया है |