post office senior citizen monthly income scheme केवल रिटायर कर्मचारी के लिए है |

इस योजना के तहत रिटायर  हुए कर्मचारी को हर महीने गारंटी इनकम मिलेगा

इस योजना में रिटायर कर्मचारी को एक साथ कुछ पैसे पोस्ट ऑफिस में जमा करना होता है |

साल के जगह हर महीने में जो ब्याज की रकम होगी वो कस्टमर को मिलता है |

इस में सिंगल या जॉइंट अकाउंट में एक साथ पैसे जमा किये जा सकते है |

साल में मिलने वाला व्याज को 12 से डिवाइड करके हर माह वोह राशि ग्राहक को मिल जाती है |

इस योजना में सालन 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिलता है |

Post Office Yojana में सबसे अधिक 15 लाख रुपये जमा किया जा सकता है |

जिसका सालाना ब्याज होता है 1,11,000 रुपये |

12 से डिवाइड करते है तो हर महीने 9,250 रुपये मिलता है |

55 से 60 साल के लोग इस योजना में इन्वेस्ट कर सकते है |

अन्य Web Stories देखने के लिए यहां क्लिक करें