कार को 45 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ड्राइव करें |

हाईवे पर यह स्पीड 80 से 100 kmph तक हो सकती है

कार की सर्विस समय पर कराये |

अगर समय पर कार सर्विस नहीं करा पाए तो एयर फ़िल्टर जरूर बदले |

अगर खुद कर सकते है तो कम से कम एयर फ़िल्टर हर हज़ार किमी पर साफ कर ले |

टायर में हमेशा सही एयर प्रेशर रखे |

कार ड्राइव करते समय क्लच प्लेट पर पैर रख कर ना ड्राइव करे |

ट्रैफिक जाम में फेस हो तो बार बार रेस ना दें |

ऐसे करके आप कार की माइलेज को 5 से 10 फीसदी तक बड़ा सकते है |

अपनी ड्राइविंग आदतों को सुधार करके कार माइलेज बड़ा सकते है |