SBI e Mudra Loan Online Apply करने के लिए SBI के e Mudra वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है |
SBI e Mudra Loan आवेदन के लिए eligibility जाने
SBI e Mudra Loan आवेदन करने वाला एक छोटा उद्यमी होना चाहिए.
साथ ही SBI में व्यक्ति का कम से कम 6 माह पुराना बचत या चालू खाता होना चाहिए
सबसे अधिक समय 5 साल के लिए लोन मिल सकता है |
ऑनलाइन आवेदन पर 50000 तक लोन मिल सकता है |
50000 से अधिक लोन के लिए ग्राहक को बैंक में जाना पड़ेगा |
SBI e Mudra Loan Online Apply करने के लिए आपको SBI e Mudra वेबसाइट पर जाएं और यहां ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, दिए गए जानकारी को पढ़ कर ok पर क्लिक करे
अगले पेज पर रजिस्टर मोबाइल नंबर, SBI अकाउंट नंबर, लोन की रकम आदि जानकारी भरनी होगी
मोबाइल पर OTP आएगा वेरीफाई करने के लिए खाते की इनफार्मेशन को फील करके सबमिट करे
सारे जानकारी को फील करके सबमिट करने के बाद नेक्स्ट पेज पर आवेदन फॉर्म खुलेगा
आवेदन फॉर्म को फील करके, मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा |
इसके बाद बैंक के नियम और शर्तों को मान कर एग्री पर क्लिक करना होगा |
आधार नंबर उपलब्ध करना होगा और आवेदन को सबमिट करना होगा
See More Web Stories