कंपनी के तरफ से यह कन्फर्म कर दिया गया है कि Yamaha RX100 को नए अवतार में लांच किया जायेगा

जैसे आज के समय में सड़कों पर Hero Splendor का दबदबा है |

ठीक ऐसे ही 1985 में लांच होने से लेकर 1996 में discontinued होने तक सड़कों पर इस बाइक का दबदबा था |

भारत में उस टाइम Yamaha RX100 एक मोस्ट आइकोनिक बाइक हुआ करता था |

इस बाइक में अपनी लुक स्टाइल कम्फर्ट हैंडलिंग, लाइट वेट से मार्केट में एक अलग ही बेंच मार्क सेट किया था |

Yamaha RX100 में 98cc सिंगल सिलेंडर 11PS @ 7500rpm का पावर जनरेट करता था |

कंपनी के अनुसार यह बाइक 7.5 सेकंड में 0-60kmph तक की स्पीड पकड़ सकती थी |

कंपनी के लिए सबसे बड़ी चैलेंजिंग की यह है की Yamaha RX100 की परफॉरमेंस को बरक़रार रखते हुए नए अवतार में पेश करना |

फ़िलहाल बाइक को BS6 में कन्वर्ट करना पड़ेगा, साथ में फ्यूल एफिसिएंसी को भी ध्यान में रखना पड़ेगा |

कंपनी के अनुसार Yamaha RX100 को 2026 के बाद लांच करने वाली है |

कंपनी के तरफ से यह कन्फर्म कर दिया गया है कि Yamaha RX100 को नए अवतार में लांच किया जायेगा

आज से लेकर 2026 के बीच एक लम्बा समय निकल जाएगा, और तब तक मार्केट में बहुत सारी बदलाव देखने को मिल सकता है |

यह देखना इंटरेस्टिंग होगा की 2026 तक कंपनी इस बाइक को पेट्रोल इंजन या इलेक्ट्रिक इंजन में लांच करेगी |

2026 तक मार्केट में कम से कम 15 प्रतिशत तक इलेक्ट्रिक बाइक का कब्ज़ा हो जायेगा |

अभी इसकी आनुमानिक कीमत के बारे बता पाना मुश्किल है |