उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने गिफ्ट के तौर पर फ्री राशन योजना को 3 के लिए बड़ा दिया है |

इससे पहले फ्री राशन योजना अंतिम तारीख 30 जून 2022 तक थी |

अब इस फ्री राशन वाली योजना को 30 सितम्बर 2022 तक बड़ा दिया गया है |

इससे पहले योगी सरकार के तरफ से इस योजना को 100 दिन के लिए बढ़ाया गया था, जो की 4 जुलाई 2022 तक का समय था |

इसके ख़तम होने से पहले ही योगी सरकार ने राज्य के लोगों बड़ा तौफा दे दिया |

फ्री राशन योजना को 3 माह के लिए और आगे बड़ा दिया |

योगी सरकार ने thursday 30 जून 2022 को इसकी घोषणा की |

राज्य के 15 करोड़ लोगों की इसका फ़ायदा मिलेगा |

इस योजना के अंतर्गत 35 kg ration (गेहूं, चावल) मिलेगा

साथ ही दाल, चीनी, खाना बनाने वाली तेल और नमक भी मिलेगा |

इस योजना के तहत राज्य के सभी ration card धारक और Antyodaya card धारक को यह सुविधा मिलेगा |